रंगबुल पंचायत ने किया सम्मानित

न्यूज भारत, दार्जिलिंगः गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (बिनय ग्रुप) ने रंगबुल ग्राम पंचायत स्तरीय समिति ने अभिन्नंदन कार्यक्रम का आयोजन किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखा जनमुक्ति मोर्चा रंगबुल ग्राम पंचायत समिति के संयोजक लछमन ठाकुरी ने की। इसके साथ ही प्रभारी मिंग को अभिनंदन पत्र और उपहार भेंट किए गए।
इस अवसर पर बोलते हुए, राजेश चौहान ने स्वास्थ्य कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन को कोरोना जैसी अदृश्य बीमारी से लड़ने में उनकी समर्पित भूमिका के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए आने वाले दिनों में और अधिक जटिल समय आ सकता है। जैसे हमें आज तक कोरोना को हराना है, वैसे ही हमें आने वाले दिनों में कोरोना को हराना होगा। राजेश चौहान ने इस महामारी में उनके पूर्ण सहयोग के लिए रंगबुल ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया। मणि कुमार राय द्वारा आयोजित समारोह में, जोरबंग्लो पुलिस थाना प्रभारी मिंगमा लेप्चा, स्वास्थ्य विभाग की श्रीमती संगीता भुटिया और अन्य लोगों ने भी कोविट जैसे महामारी में कर्तव्य और अपने अनुभव साझा किया।