* ब्राइट एकेडमी के छात्र ने ली जिम्मेदारी की शपथ
एनई न्यूज भारत सिलीगुड़ी : ब्राइट एकेडमी में हाल ही में विनिधानकर्ता समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसने शैक्षणिक सत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत की। इस समारोह में नई छात्र परिषद का गठन और पदभार ग्रहण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने नेतृत्व और उत्तरदायित्व निभाने का संकल्प लिया।
समारोह की शुरुआत स्वागत भाषण और नव-निर्वाचित छात्र नेताओं के परिचय से हुई। इस अवसर पर मनन मित्तल (कक्षा 5) को स्कूल कैप्टन और कृतिका जैन (कक्षा 4) को उप कैप्टन नियुक्त किया गया। साथ ही प्रीफेक्ट के रूप में महक गोयल, कनिका कलानी और मुस्कान गोयल को चुना गया।
कक्षा मॉनिटर के रूप में नियुक्त छात्र-छात्राएं इस प्रकार रहे:
कक्षा 1: ईशांशु अनिल ठाकुर और एरम एजाज
कक्षा 2: अन्वी कुमारी और शायन सरकार
कक्षा 3: अंकित कामती, उषाशी घोष और मायशा आलम
कक्षा 4: हर्षवर्धन शर्मा और श्रेया पांडे
कक्षा 5: आर्याही दास
समारोह के दौरान छात्र नेताओं ने विद्यालय के आदर्शों और मूल्यों को निभाने की शपथ ली। उप-प्रधानाचार्य, विद्यालय समन्वयक तथा वरिष्ठ शिक्षकों ने नए नेताओं को बैज और सैश प्रदान कर सम्मानित किया।
पूरा वातावरण उत्साह, गौरव और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा। यह समारोह ब्राइट एकेडमी में नेतृत्व, अनुशासन और दायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।