फुटपाथ पर चल रहा करोड़ों का अवैध कारोबार,बेखबर प्रशासन

• फुटपाथ पर अवैध कब्जा: पैदल चलने वालों की बढ़ती मुश्किलें

• प्रशासन की निष्क्रियता और व्यापारियों की मनमानी

एनई न्यूज भारत सिलीगुड़ी: शहर के व्यस्तम क्षेत्रों में शुमार सेवक रोड और हिलकार्ट रोड इन दिनों अवैध अतिक्रमण का केंद्र बन गए हैं। इन दोनों सड़कों के किनारे बने फुटपाथ पर पैदल चलना आम लोगों के लिए एक मुसीबत बन चुका है। फुटपाथ पर दुकानदारों ने पूरी तरह कब्जा जमा रखा है और दुकान का सारा सामान सजा कर खुल्लमखुल्ला व्यापार कर रहे हैं।

यह स्थिति न केवल आमजन के लिए असुविधाजनक है, बल्कि दुर्घटनाओं को भी न्योता दे रही है। फुटपाथ अवरुद्ध होने के कारण पैदल यात्रियों को मजबूरी में सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे वाहनों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है।

जब कुछ दुकानदारों से बात की, तो उन्होंने खुलकर बताया कि उनके पास न तो नगर निगम की ओर से कोई अनुमति है, और न ही किसी प्रकार का लाइसेंस। फिर भी, वे वर्षों से फुटपाथ पर अपना कारोबार बेरोकटोक चला रहे हैं।

इस मुद्दे पर जब प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए जाते हैं, तो अक्सर यह तर्क दिया जाता है कि कार्यवाही करने पर व्यापारी वर्ग विरोध करने लगता है और प्रशासन पर बिना नोटिस दिए कार्रवाई करने का आरोप भी लगता है।

अब सवाल उठता है कि क्या प्रशासन सच में अनजान है या जानबूझकर आंखें मूंदे हुए है? क्या आम जनता की सुरक्षा और सुविधा से ज्यादा अहम व्यापारियों की मनमानी है?

इस अराजकता पर रोक लगाना और फुटपाथ को पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित बनाना प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिसकी ओर अब कठोर कदम उठाने की जरूरत है।