दीदी की उम्मीद पर खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा: संजय टिबरेवाल

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी|16मई: सिलीगुड़ी के प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय टिबरेवाल को तृणमूल कांग्रेस द्वारा दार्जिलिंग जिला (समतल) का अध्यक्ष चुना गया है। हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक औपचारिक रूप से अध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे लगभग तय माना जा रहा है। इस चयन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में हर्ष का माहौल है।

अपने इस संभावित चयन पर संजय टिबरेवाल ने कहा, "दीदी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। जनता से जुड़कर पार्टी को और मजबूत करने का लक्ष्य रहेगा।"

ज्ञात हो कि 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस द्वारा सिलीगुड़ी के व्यापारी वर्ग में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है। संजय टिबरेवाल की नियुक्ति से पार्टी को उम्मीद है कि व्यापारिक समुदाय के बीच पार्टी की साख और जनाधार को बढ़ावा मिलेगा।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही औपचारिक घोषणा कर उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।