• मातृभाषा हिन्दी एवं हिंदीत्तर श्रेणी में विजेताओं को किया गया सम्मानित
• हिंदी के प्रचार-प्रसार को समर्पित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साहपूर्ण सहभागिता
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), सिलीगुड़ी के तत्वावधान में दिनांक 15 मई 2025 को केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, सिलीगुड़ी द्वारा हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन सीजीएसटी कार्यालय, सिलीगुड़ी के सम्मेलन कक्ष में किया गया। यह कार्यक्रम वीरेंद्र सिंह, अध्यक्ष नराकास एवं उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिकल्पना), भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, सिलीगुड़ी की अनुमति एवं केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख किरीट नगर, सहायक महाप्रबंधक की सहमति से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजीएसटी, सिलीगुड़ी के सहायक आयुक्तत के. टी. भूटिया ने की। उन्होंने हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए सदस्य कार्यालयों को एकजुट प्रयास करने का आह्वान किया एवं नराकास द्वारा ऐसे आयोजनों की सराहना की।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सिलीगुड़ी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अजय कुमार साव एवं डीपीएस सिलीगुड़ी की पूर्व शिक्षिका सुश्री इंद्रजीत कौर शामिल रहीं। प्रतियोगिता में विभिन्न सदस्य कार्यालयों से प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रश्नपत्र समकालीन विषयों पर आधारित थे।
प्रतियोगिता में दो श्रेणियों — मातृभाषा हिंदी एवं मातृभाषा हिंदीत्तर — में परिणाम घोषित किए गए। हिंदी भाषी वर्ग में धीरेन्द्र कुमार सिंह (सीजीएसटी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हिंदीत्तर वर्ग में सुभाष शर्मा (एसएसबी) विजेता रहे। निर्णायकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन इंडियन बैंक के प्रबंधक (राजभाषा) राहुल साव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन केनरा बैंक, सिलीगुड़ी के प्रबंधक (राजभाषा) पप्पू महतो द्वारा किया गया। आयोजन में सीजीएसटी कार्यालय के वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी मनोहर कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यालयों के राजभाषा अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल साव, सुश्री नेहा साव,पप्पू महतो, कृष्णा साव, अजय कुमार, राजू साव, सुश्री मंजु क्षेत्री, सुश्री ऋचा कुमारी, अविनाश चक्रपाणि एवं विक्रम कुमार (सदस्य सचिव, नराकास सिलीगुड़ी) की उल्लेखनीय भूमिका रही।