* बीएसएफ के सर्तक जवानों ने चांदी और मादक पदार्थ की तस्करी को किया नाकाम
एनई न्यूज भारत,नदिया | 16 मई : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 32वीं वाहिनी के जवानों ने कार्रवाई करते हुए 17.660 किलोग्राम चांदी की बॉल (अनुमानित कीमत लगभग 17.13 लाख रुपये), 266 बोतल फेंसेडिल और 12 किलोग्राम गांजा जब्त किया।
15 मई को सीमाचौकी हलदरपारा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने घात लगाकर तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी। शाम करीब 4 बजे कुछ संदिग्धों को केले के बागान और बांस की झाड़ियों से होते हुए तारबंदी की ओर आते देखा गया। जवानों ने तुरंत उन्हें घेरने का प्रयास किया, परंतु तस्कर ऊंची झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। बाद में तलाशी अभियान के दौरान मौके से 15 पैकेटों में चांदी की बॉल और 6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
इसी दिन, सीमाचौकी आमबागान के जवानों ने एक अन्य कार्रवाई में 6 किलोग्राम गांजा और 216 फेंसेडिल की बोतलें बरामद कीं। जब्त किए गए सभी मादक पदार्थों और चांदी को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।