* 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस की तैयारी में ओरल कैंसर पर जागरूकता अभियान
एनई न्यूज भारत, दार्जिलिंग | 31 मई : आगामी 31 मई को मनाए जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में सुमिता कैंसर सोसाइटी पूरे मई महीने भर विभिन्न स्थानों पर ओरल कैंसर जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में दिनांक 15 मई 2025 को बिरसा मुंडा कॉलेज के NSS यूनिट द्वारा सुमिता कैंसर सोसाइटी के सहयोग से एक ओरल कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में छात्रों और शिक्षकों सहित कुल 27 लोगों की मुखगह्वर (ओरल) की जांच की गई। इस जांच का संचालन किया डॉ. प्रीतम विश्वास (डेंटल सर्जन, नॉर्थ बंगाल डेंटल कॉलेज) ने।
शिविर में NSS यूनिट की प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती रत्ना पाल, कॉलेज के शिक्षकगण एवं अशिक्षक कर्मचारीगण उपस्थित थे। सुमिता कैंसर सोसाइटी की ओर से मोदेस्टा केरकेट्टा और अरुंधुति कुंडू दास ने भाग लिया।
यह शिविर न सिर्फ मुख कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने में सहायक रहा, बल्कि प्रतिभागियों के बीच तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर गंभीर सोच भी उत्पन्न की।