एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी/पानिटंकी : 15 मई को लगभग 12:45 बजे 41वीं वाहिनी की कंपनी मदनजोत की क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सफल अभियान चलाया। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा के पास बीपी नंबर 89/1 के निकट, भारत की सीमा में लगभग 8 किलोमीटर अंदर की गई।
इस अभियान के दौरान सीमा पार से भारत में तस्करी कर लाए जा रहे 30 बोरी अर्जेंटीना पॉपकॉर्न जब्त किए गए। हालांकि, इस दौरान किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
जब्त किए गए सामान को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत सीमा शुल्क कार्यालय, पानिटंकी को सुपुर्द किया जाएगा।
सीमा सुरक्षा बल की इस सतर्कता और तत्परता से एक बार फिर यह सिद्ध हुआ है कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।