एनई न्यूज भारत,गुवाहाटी: असम के गुवाहाटी में आयोजित देव हाह ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में काइज़ेन कराटे-डो एसोसिएशन इंडिया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार कांस्य पदक अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में देशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस बीच काइज़ेन कराटे-डो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने अनुशासन, तकनीक और जज़्बे का परिचय देते हुए सभी को प्रभावित किया।
एसोसिएशन के गौरवशाली पदक विजेता निम्नलिखित हैं:
1. नुरसांग तमांग — काता, 13 से 14 वर्ष, बालिका वर्ग में कांस्य पदक।
2. राहुल रॉय — काता, 14 से 15 वर्ष, बालक वर्ग में कांस्य पदक।
3. सत्यम् तिवारी — कुमिते (-40 किग्रा), बालक वर्ग में कांस्य पदक।
4. तितली हल्दर — काता, ओपन बालिका वर्ग में कांस्य पदक
संस्थान के प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के अनुशासन और समर्पण की भी विशेष सराहना की गई।