डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय करेगा रक्षा व अर्धसैनिक बलों के लिए विशेष परीक्षा

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर : भारत-पाक तनावपूर्ण स्थिति के बीच जब देश की सीमाओं पर तैनात जवान हर मोर्चे पर डटे हैं, तब दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए देश सेवा में संलग्न विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।

यह ऐतिहासिक निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मार्गदर्शन में लिया गया है। कुलपति ने कहा, “हमारे वीर सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों के जवान देश की रक्षा में तैनात हैं। ऐसे कठिन समय में हमारा नैतिक एवं शैक्षणिक दायित्व बनता है कि हम उनके साथ खड़े रहें और उनकी शिक्षा को निरंतर बनाए रखें। डीडीयूजीयू अपने वर्दीधारी विद्यार्थियों के साथ पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थी भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं अन्य अर्धसैनिक बलों में सेवा कर रहे हैं। उनकी तैनाती के चलते वे नियमित परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो सकते। इस समस्या को समझते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।

परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा जल्द ही विशेष परीक्षाओं की तिथियाँ एवं अन्य विवरण घोषित किए जाएंगे। सभी पात्र विद्यार्थी अपने-अपने विभागों से संपर्क में रहें एवं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://ddugu.ac.in पर नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहें।

यह निर्णय न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक हितों की रक्षा करता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि विश्वविद्यालय राष्ट्र सेवकों के साथ हर परिस्थिति में खड़ा है।