एडीजी पूर्वी कमान ने गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं का लिया जाएगा

• एडीजी एके अग्रवाल तीन दिवसीय दौरे को लेकर गुवाहाटी फ्रंटियर पहुंचे 

एनई न्यूज भारत,गुवाहाटी:सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ पश्चिम कमांड,के महानिरीक्षक एडीजी एके अग्रवाल ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्गत कुछबिहार तथा अलीपुरद्वार जिलों में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों एवं मौजूदा हालात का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने सेक्टर मुख्यालय गुवाहाटी, गोपालपुर तथा अलीपुरद्वार का निरीक्षण किया और गुवाहाटी फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) सुखेन सरकार सहित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर ब्रीफिंग प्राप्त की। अधिकारियों ने उन्हें बांग्लादेश में वर्तमान अस्थिरता, भारत-पाकिस्तान सीमा से उत्पन्न हो रही सुरक्षा चुनौतियों तथा उनके समाधान हेतु उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

एडीजी अग्रवाल ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित बीएसएफ की सीमा चौकियों (बीओपी) का दौरा कर फील्ड कमांडरों से संवाद किया और वहां की जमीनी स्थिति का भी अवलोकन किया। उन्होंने बल को सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति, सौहार्द एवं सुरक्षा बनाए रखने पर जोर देते हुए स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।

उन्होंने बीएसएफ जवानों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे सीमाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध हैं। श्री अग्रवाल ने गुवाहाटी फ्रंटियर द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में की जा रही पहलों को भी सराहा और सभी जवानों को सीमाओं की सुरक्षा हेतु सतर्क एवं तत्पर रहने का संदेश दिया।

बीएसएफ की इस तत्परता से यह स्पष्ट होता है कि भारत-बांग्लादेश सीमा की रक्षा के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं।