एसएसबी ने किया तस्करी को नाकाम

• एसएसबी 41वीं वाहिनी की बड़ी करवाई,भारी मात्रा में चाइनीज सामग्री जब्त

• सीमा पर तस्करी रोकने के लिए प्रतिबद्ध ऐसी करवाई आगे भी जारी रहेगी

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी/पानीटंकी : सशस्त्र सीमा बल एसएसबी 41वीं वाहिनी के सतर्क जवानो सदस्यों ने नेपाल सीमा से सटे गुरुसिंह बस्ती और पानीटंकी क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चाइनीज माल जब्त किया है। यह कार्रवाई दिनांक 09 मई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों पर की गई।

एसएसबी की कंपनी और बीओपी गुरुसिंह बस्ती के संयुक्त अभियान के दौरान नेपाल से भारत में अवैध रूप से लाया जा रहा तस्करी का माल जब्त किया गया, जिसमें निम्न वस्तुएं शामिल थीं :

1. चाइनीज गैस लाइटर – 15,500 पीस

2. ड्राइड ओक मॉस – 78 किलोग्राम

3. प्लास्टिक क्लॉथिंग क्लिप – 14,256 पीस

4. रिफाइंड सोयाबीन ऑयल – 240 पैकेट

बताया जा रहा है कि एसएसबी द्वारा की गई रेड की सूचना पाकर तस्कर अपना सामान छोड़कर नेपाल की ओर फरार हो गए। मौके पर बिखरे हुए सामान को इकठ्ठा कर जब्ती सूची तैयार की गई और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सारा माल कस्टम ऑफिस, पानीटंकी को सुपुर्द कर दिया गया।

एसएसबी की इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में तस्करों में हड़कंप मच गया है। बल के अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए इस प्रकार की निगरानी और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।