• बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, नौ बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए
• रायगंज सेक्टर से 1,34,824/- रुपये के 3,548 टेपेंटाडोल गोलियां जब्त
एनई न्यूज भारत,उत्तर दिनाजपुर/दक्षिण दिनाजपुर | 9 मई : भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने दो अलग-अलग घटनाओं में घुसपैठ और मादक पदार्थ तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, 9 मई को विशेष खुफिया सूचना के आधार पर उत्तर बंगाल फ्रंटियर के तहत किशनगंज सेक्टर के सतर्क जवानों ने उत्तर दिनाजपुर जिले के दासपारा गांव के सामान्य क्षेत्र में कार्रवाई कर बांग्लादेश के दिनाजपुर और नरसिंडी जिलों से आए 9 नागरिकों को पकड़ा। जांच में पता चला है कि इनमें से अधिकांश व्यक्ति पिछले एक साल से राजस्थान में मजदूरी कर रहे थे और पुनः अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे।
वहीं, इससे एक दिन पहले 8 मई को बीएसएफ के रायगंज सेक्टर के जवानों ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के उज्जल गांव से 1,34,824 रुपये मूल्य की 3548 टेपेंटाडोल गोलियां जब्त कीं। यह कार्रवाई भी खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी।
बीएसएफ ने स्पष्ट किया है कि वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ, अवैध प्रवेश और तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। सीमा सुरक्षा बल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि सीमा पर किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।