भारतीय सेना के समर्थन में अग्रहरि समाज ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर | 10 मई। आतंकवाद पोषित पाकिस्तान के खिलाफ जनभावना को सशक्त रूप देने और भारतीय सेना के अदम्य साहस एवं पराक्रम के प्रति समर्थन प्रकट करने के उद्देश्य से शुक्रवार को अग्रहरि समाज, गोरखपुर के नेतृत्व में एक भव्य "तिरंगा यात्रा" का आयोजन किया गया। यह यात्रा नेहरू पार्क, लालडिग्गी से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों—लालडिग्गी चौक, साहेबगंज, किराना मंडी होते हुए गीता प्रेस पर समाप्त हुई।

इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व अग्रहरि समाज गोरखपुर के अध्यक्ष विमल अग्रहरि ने किया। यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राष्ट्रभक्ति के नारों से गोरखपुर की सड़कों को गुंजायमान कर दिया।

जनसमूह को संबोधित करते हुए विमल अग्रहरि ने कहा, “हम सभी पाकिस्तान को विश्व के नक्शे से समाप्त करना चाहते हैं। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए प्रहारों से वहां का नेतृत्व घबराया हुआ है।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत आज वैश्विक मंच पर मजबूती से खड़ा है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को जाता है।

इस अवसर पर समाज के महामंत्री सुशील अग्रहरि ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “पाकिस्तान के हर घर में आतंकवाद पलता है। अब समय आ गया है कि इसे जड़ से नष्ट कर, पाकिस्तान पर केसरिया ध्वज फहरा दिया जाए। हम प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री से इसकी मांग करते हैं।”

वहीं, उपाध्यक्ष जितेंद्र अग्रहरि ने कहा, “72 घंटे के भीतर तीनों सेनाएं सिंदूर का पूरा हिसाब ले रही हैं। एक साथ पहली बार तीनों सेनाओं ने ऐसा हमला किया है। यह सिर्फ सिंदूर ही नहीं, बल्कि सुहाग की चूड़ी, बिंदी, कंगन और पायल—सबका सूट सहित हिसाब ले रही हैं। हमारी जांबाज सेना का यह पराक्रम गौरव का विषय है। जय हिंद, जय भारत।”

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अरविंद अग्रहरि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप अग्रहरि, उपाध्यक्षगण मनोज अग्रहरि, शैलेश अग्रहरि, संरक्षक शिवप्रसाद अग्रहरि, रामकरण अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि, रीतेश अग्रहरि, चंदन अग्रहरि, श्यामू अग्रहरि, पिंटू अग्रहरि, राजू अग्रहरि, मीडिया प्रभारी सूर्यप्रकाश अग्रहरि सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने सहभागिता की।