• रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में दी जानकारी
• ऑपरेशन सिंदूर जारी में 100 आतंकियों की मार गिराया
एनई न्यूज भारत,नई दिल्ली | 08 मई: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर हमले कर कम से कम 100 आतंकवादियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि यह एक सतत अभियान है और यदि पाकिस्तान की ओर से कोई हमला होता है तो भारत माकूल जवाब देगा।
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सर्वसम्मति बनाने के लिए बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि सभी दलों के नेताओं ने परिपक्वता का परिचय दिया और सरकार एवं सेना को पूरा समर्थन दिया।
रिजिजू ने बताया कि रक्षामंत्री ने बैठक में स्पष्ट किया कि “हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते, बल्कि देश निर्माण के लिए करते हैं।” तकनीकी जानकारियां साझा न करने के पीछे उन्होंने ऑपरेशन के जारी रहने का कारण बताया।
बैठक में शामिल नेताओं ने सेना की कार्रवाई की सराहना की और एक स्वर में देश की एकता का संदेश दिया। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं।”
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुए सुझाव दिया कि TRF (द रेसिस्टेंस फ्रंट) के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुहिम चलानी चाहिए और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इसे आतंकवादी संगठन घोषित करना चाहिए।
यह बैठक गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भाजपा अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुई।
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित अड्डा और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके बेस शामिल है।