• ओपन जिम की स्थापना में लगभग 5.5 लाख रुपये की लागत आई है
• कुलपति प्रो. सैनी ने कहा, "पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य भी हमारी प्राथमिकता
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर:मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास परिसर में रविवार को एक ओपन जिम का भव्य उद्घाटन किया गया। इस आधुनिक आउटडोर जिम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी ने किया।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. वी. के. गिरि, छात्र क्रिया-कलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी. के. पांडेय, उपाध्यक्ष डॉ. हरीश चंद्रा, क्रीड़ा अधिकारी अरुण कुमार सिंह, मीनू एवं डॉ. स्नेहा गुप्ता सहित सरस्वती, कस्तूरबा एवं कल्पना भवन की छात्राएं उपस्थित रहीं।
यह विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित दूसरा आउटडोर जिम है। इससे पूर्व भौतिक विज्ञान विभाग के निकट एक ओपन जिम की स्थापना की गई थी। नवीन जिम में कुल आठ प्रकार के व्यायाम उपकरण लगाए गए हैं, जिनसे शरीर की विभिन्न मांसपेशियों का व्यायाम किया जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस ओपन जिम की स्थापना में लगभग 5.5 लाख रुपये की लागत आई है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सैनी ने कहा, "पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य भी हमारी प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से विश्वविद्यालय में दो ओपन जिम स्थापित किए गए हैं। साथ ही क्रीड़ा परिसर स्थित बॉयज इनडोर जिम का भी उच्चीकरण और नवीनीकरण किया गया है। निकट भविष्य में एक इनडोर गर्ल्स जिम भी तैयार किया जाएगा।"
उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, और जब विद्यार्थी स्वस्थ होंगे, तभी वे पढ़ाई में पूरी तरह मन लगा पाएंगे। यह पहल विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर बढ़ते जागरूकता का प्रतीक बन गई है