बंद के द्वंद में फंसा रहा उत्तर बंगाल

भाजपा विधायक की संदिग्ध मौत को ले भाजपा का उत्तर बंगाल में मिला जुला-असर

राष्ट्रपति व गृहमंत्री से मिले विजयवर्गीय, कहा-जल्द खत्म होगा बंगाल में दीदी का कुशासन

न्यूज भारत, टीमः उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत हेमताबाद के भाजपा विधायक  की संदिग्ध मौत को ले भाजपा ने 12 घंटे बंद का आह्वान किया  था। बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए जगह समर्थन मिल रहा है तो कई जगह जानकारी के अभाव में दुकानें और प्रतिष्ठान खुली हुई है। बंद को देखते हुए सिलीगुड़ी  समेत उत्तर बंगाल के रायगंज , इस्लामपुर,  जलपाईगुड़ी , अलीपुरद्वार  मालबाजार नागराकट्टे जय गांव  एनजीपी  नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी, वीरपाड़ा, बिन्नागुड़ी समेत अन्य बाजारो में मिला जुला असर दिखा। हलांकि बंद को देखते हुए सरकार ने कड़ी सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया गया था । भाजपा ने विधायक  की मौत की सीबीआई जांच कराने और बंद को सफल बनाने के लिए  ही भाजपा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे  प्रर्दशन भी किया । सिलीगुड़ी के एनजीपी, प्रधान नगर ,माटीगाडा और फांसीदेवा में पुलिस ने 200 से अधिक भाजपाइयों को गिरफ्तार किया है। वहीं सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने सबसे ज्यादा गिरफ्तारी की है।  नक्सलबाड़ी क्षेत्र में भाजपा नेता मनोरंजन मंडल ,दिलीप बड़ाई, मंगलू राय, तथा टिकाराम दहाल  के नेतृत्व में रैली निकाली गई नक्शलवाड़ी बस पड़ाव से रैली बाजार का परिक्रमा कर भाजपा विधायक के हत्यारे को सजा दिलाने की मांग करते हुए समाप्त हुई। उधर, डुवार्स में भी बंद का मिलाजुला असर देखा गया। एक तरफ जहां बानरहाट बाजार पूरी तरह बंद रहा, वहीं बिन्नागुडी बाजर पूरी तरह खुला रहा। जबिक चामुर्ची खुला था, लेकिन जयगांव में  बंद का मिला जुला असर देखा गया।

पार्टी विधायक की हत्या पर बीते कल बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार की कड़ी निंदा की थी। विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा था कि लोकतंत्र को कैसे कुचला जाता है पश्चिम बंगाल की ममता सरकार इसका जीवंत उदाहरण है। राजनीतिक मतभेदों को हिंसक तरीके से दबाया जा रहा है। लेकिन, लोकतंत्र का ये मखौल ज्यादा दिन का नहीं है! आखिर ममता राज का फैसला तो जनता ही करेगी।पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से बीजेपी विधायक देबेंद्र नाथ का शव सोमवार सुबह एक दुकान के बाहर बरामदे में लटका मिला। इस घटना के बाद से बीजेपी नेता गुस्से में हैं। वहीं दूसरी तरफ बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गी ने राष्ट्रपित से मुलाकात कर बंगाल की अराजकता के बारे में बताया। उन्होनें कहा कि बंगाल में वहां के सांसदों को क्षेत्र में जाने से रोका जा  रहा है। उन्होंने बताय कि बंगाल की अराजकता को देखते हुए ममता को सरकार में रहने का कोर्इ हक नहीं है। इसके बाद वह देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बंगाल के हालात से अवगत कराया।श्री विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि बंगाल में गणातंत्र की हत्या हो रही है। इसलिए बंगाल की सरकार को बर्खास्त किया जाय।