आईसीएआई ने सीए की परीक्षा स्थगित की

स्थिति सामन्य होने पर 1 नवंबर से परीक्षाः अमित गोयल

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः कोरोना संकट का असर जहां इंसानों पर अपना रंग दिखा रहा है। वहीं इसका देश की व्यवसायिक व प्रतियोगी परीक्षा पर पड़ने लगा। इसीक्रम में सीए परीक्षा जो 29 जुलाई से 16 अगस्त 20 तक होने वाली थी, फिलहाल 1 नंवबर तक के लिए स्थागित कर दियागया। वहीं कोरोना का असर यूपीएससी, जेईई मेंस, नीट जैसे कई प्रोफेशनल परीक्षाओं पर भी पड़ा हैं। इस बावत इस्ट इंड़िया आफ रिजनल काउसलिंग सिलीगुड़ी शाखा के अधयक्ष अमित गोयल ने बताया कि  कोरोना के कारण फिलहाल सीए की परीक्षा स्थागित कर दिया गया है। जो स्थित सामन्य होने पर 1 नवंबर 20 से शुरू होगी। लेकिन यह उस समय पर निर्भर करेगा। क्योंकि अगर स्थिति सामन्य हुर्इ तो उम्मीद है कि छात्रों को परीक्षा होगी, अन्यथा समय पर निर्धारित होगा।  

मालूम हो कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया,आईसीएआई ने सीए सेमेस्टर मई की परीक्षा कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दी है। जो जुलाई और अगस्त में होने वाली परीक्षाओं को अब नवंबर के साथ समायोजित कर दिया गया है। आईसीएआई ने यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर लिया गया है। वहीं सीए परीक्षा जो 29 जुलाई से 16 अगस्त 20 के बीच में आयोजित होने वाली थी। इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर देख सकते हैं। वहीं अब इस परीक्षा संभावतः 1 नवंबर 20 से आयोजित की जाएगी। वहीं आईसीएआई जल्द ही इस परीक्षा की पूरी डेट शीट जारी करेगा। इसके अलावा अब जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एग्जाम सेंटर भी बदल सकते हैं, साथ ही नए सिरे से भी परीक्षा के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आईसीएआई की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।