स्कूली छात्राओं को जल संकट से मिली निजात

• रोटरी क्लब सिलिगुड़ी उत्तराॅयन बिलीवर्स द्वारा स्कूल में जल संकट का समाधान

वीडियो देखें:

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1058080969469214&id=100064282535219&mibextid=ZbWKwL

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी28 अप्रैल: रोटरी क्लब ऑफ़ सिलिगुड़ी उत्तराॅयन बिलीवर्स द्वारा आज एक महत्वपूर्ण पहल के तहत एक विद्यालय में जल संकट का समाधान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे.के. सुबया और विशिष्ट अतिथि देबाशीष दहाली और आर.के. जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षक उज्ज्वल कांती घोष और प्रधानाध्यापक विमल रॉय भी मौजूद रहे।

विद्यालय, जिसमें कक्षा 5वीं से 10वीं तक के 180 छात्र पढ़ते हैं, लंबे समय से शौचालय और रसोई घर में जल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहा था। रोटरी क्लब के सदस्यों ने विद्यालय का दौरा कर छात्रों, शिक्षकों और अन्य सदस्यों को आश्वाशन दिया की झेली जा रही कठिनाइयों को स्वयं देखेंगे और जल्द मुक्ति दिलाएंगे। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया।

इस पहल के तहत विद्यालय में दो 2000 लीटर के टैंक और एक 50,000 लीटर क्षमता का भूमिगत जलाशय स्थापित किया गया है, जिसे पीएचसी पाइप के माध्यम से जोड़ा गया है। इस प्रयास से विद्यालय में स्वच्छ जल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, जिससे छात्रों और शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी।

विद्यालय प्रशासन और छात्र-छात्राओं ने रोटरी क्लब ऑफ़ सिलिगुड़ी उत्तराॅयन बिलीवर्स का आभार व्यक्त किया और इस जनहितकारी कार्य के लिए क्लब की सराहना की।