• भारत-नेपालअंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी की 41वीं वाहिनी को मिली बड़ी कामयाबी
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी।26 अप्रैल:41वीं वाहिनी की बीओपी कुटियाजोत की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) ने एक इनपुट आधारित अभियान के तहत बड़ी तस्करी को विफल करते हुए शुक्रवार शाम करीब 18:35 बजे भारी मात्रा में चीनी गैस लाइटर जब्त किए। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा के पास बीपी नंबर 88/8 के समीप, अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 7 किलोमीटर भारत की ओर की गई।
कार्यवाही के दौरान 23,000 चीनी गैस लाइटर जब्त किए गए। हालांकि, तस्करों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई। आशंका जताई जा रही है कि इन लाइटरों की तस्करी नेपाल से भारत में की जा रही थी।
जब्त किए गए समस्त सामान को आगे की कानूनी प्रक्रिया हेतु एलसीएस पानीटंकी को सुपुर्द किया जाएगा।
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और सख्ती बढ़ा दी गई है।