पांच हिस्ट्रीशिटर गिरफ्तार, एटीम लूट का खुलाशा

भारी मात्रा में गांजा, धारदार हथियार व एक ब्लोरो बरामद

सात दिन के रिमांड पर लेगी पुलिस, उठेगा कर्इ वारदातों से पर्दा

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः सिलीगुड़ी मेट्रोपोलेटिन पुलिस का एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने विभिन्न आरोपों के वांछित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में गांजा, धारदार हथियार व एक ब्लोरो पीकअप से बरामद किया है। वहीं पुलिस की कड़ी पूछताछ में अपराधियों ने शहर में हुर्इ एटीएम लूट की घटना को भी कबूला है। उक्त बाते सोमवार को एनजेपी थाने में पत्रकारों से वार्ता के क्रम में डीसीपी नर्मू भूटिय ने कही। उन्होंने बताया कि सूचना मिली की एक ब्लोरो पीकअप तेजी से गाजलडोभा की तरफ जा रही थी। पुलिस टीम को शक हुआ एवं गाड़ी को रोकने का इशारा किया लेकिन अपराधियों ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी। पुलिस बल ने गाजलडोबा के तीस्ता बैराज के पास एचपी थाने के पास पकड़ लिया। जब जब ब्लोरों की तलाशी ली गर्इ तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। वहीं गाड़ी में मौजूद गौतम माली, राजन सरकार, खोखान अधाकरी, सुब्रतो देव व भजन दास को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने कड़ार्इ से पूछताछ की अपराधियों ने अपने अपराध को कबूल किया। उनके पास से एक गाड़ी ब्लोरो पीकअप डब्लूबी 74 के 4072 बरामद किया। इसके बाद जांच के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में धारदार हथियार भी बरामद हुआ। डसीपी ने बताया क पूछताछ मे अपराधियों ने आसीघार, शाक्तिगढ़ समेत 12 जगहों पर किए अपने अपराध को कबूल किया है। पुलिस कोर्ट में पेशकर सात दिन रिमांड पर लेगी, जिसके बाद अन्य आपराधिक गतिविधियों के संबंध में पूछताछ होगी। उम्मीद है कि पूछताछ के बाद कर्इ अन्य घटना पर से पर्दा उठेगा।  इस पत्रकारवार्ता में डीसीपी के अलावा, एसीपी नरेन्द्र कालेकोटे, एसीपी राजन क्षेत्री भी मौजूद थे।