• घायल व्यक्ति का नाम झटुंग उरांव 40 वर्ष भांडिगुड़ी चाय बागान जलपाईगुड़ी का निवासी
एनई न्यूज भारत,राजगंज, 19 अप्रैल: जलपाईगुड़ी जिले के भांडिगुड़ी चाय बागान में शनिवार को एक चाय बागान मजदूर पर चित्ताबाघ के हमले की घटना से सनसनी फैल गई। यह भयावह हादसा बागान के 60 नंबर सेक्टर में हुआ, जब मजदूर कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, झटुंग उरांव (40) नामक मजदूर पर अचानक एक चित्ताबाघ ने हमला कर दिया। कुछ समय तक मजदूर और जंगली जानवर के बीच संघर्ष होता रहा, जिसके दौरान चित्ताबाघ ने मजदूर के गले पर पंजा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के समय अन्य सेक्टरों में पत्ते तोड़ने का कार्य चल रहा था। मजदूरों को जब घटना की भनक लगी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल साथी को चित्ताबाघ से बचाया। इसके बाद झटुंग उरांव को तुरंत जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है और क्षेत्र में चित्ताबाघ की मौजूदगी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बागान प्रबंधन और मजदूरों में इस घटना के बाद भय का माहौल है।