बाबा साहब ने अभाव व अपमान में बनाया रास्ताः योगी आदित्यनाथ

• गोरखपुर में आयोजित 'बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान' के तहत विचार गोष्ठी में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर|19 अप्रैल : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अभाव और अपमान के बीच से रास्ता बनाकर देश को संविधान दिया और समाज के वंचित वर्गों को सम्मान व अधिकार दिलाया। उन्होंने गोरखपुर क्लब में 'बाबा साहब डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान' के अंतर्गत आयोजित विचार गोष्ठी में यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब की बदौलत भारत में सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के समान मताधिकार प्राप्त हुआ। जब दुनिया के कई विकसित देशों में महिलाओं और अश्वेतों को वोट देने का अधिकार नहीं था, तब भारत में 1952 के पहले आम चुनाव में ही महिलाओं, एससी/एसटी व पिछड़े वर्गों को यह अधिकार मिला।

कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बाबा साहब की विद्वता से घबराई रहती थी और उनकी राह में बाधाएं खड़ी करती रही। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू तक नहीं चाहते थे कि बाबा साहब को ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाए। 1952 और 1954 में कांग्रेस ने उन्हें चुनाव हरवाया, यहां तक कि उनके निजी सहायक को ही उनके खिलाफ खड़ा कर दिया गया।

"केवल भाजपा ने आत्मसात किए बाबा साहब के आदर्श"

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहब के नाम पर भाषण देने वाले कई आएंगे, लेकिन उनके मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करने वाला एकमात्र दल भाजपा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा ने कभी बाबा साहब का सम्मान नहीं किया, न ही उनके नाम पर कोई स्मारक बनाए, जबकि भाजपा ने पंचतीर्थ विकसित कर बाबा साहब को राष्ट्रपिता के समान सम्मान दिया।

जातीय संघर्ष का आरोप विपक्ष पर

मुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस पर जातीय संघर्ष भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल समाज को बांटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन दलों के नेता महापुरुषों का अपमान करते हैं, जिनका योगदान देश की एकता और सामाजिक न्याय में अतुलनीय है।

'डबल इंजन सरकार' का विकास मॉडल

योगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार गरीबों के जीवन को सुधारने में लगातार काम कर रही है। मुसहर, थारू, वनटांगिया, कोल जैसे समाजों को अब मकान, राशन, स्वास्थ्य कार्ड और शिक्षा की सुविधा मिल रही है। स्वामित्व योजना के तहत अब तक एक करोड़ लोगों को भूमि के पट्टे आवंटित किए जा चुके हैं।

समाज को जोड़ने की अपील

मुख्यमंत्री ने अंत में जनता से अपील की कि समाज को जातीय आधार पर नहीं बांटना है, बल्कि 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना से जुड़ना है। उन्होंने कहा कि जो समाज अपने महापुरुषों का सम्मान नहीं करता, वह दिशाहीन हो जाता है।

इस अवसर पर सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव, पूर्व कुलपति प्रो. चंद्रशेखर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।