सोने की तस्करी को नाकाम कर 6 घुसपैठियों को पकड़ा

• बीएसएफ ने तस्करी और अवैध घुसपैठ को नाकाम कर सोना को किया जब्त साथ ही 06 आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा 

एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी|19 अप्रैल : भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने दो अलग-अलग अभियानों में तस्करी और अवैध घुसपैठ की कोशिशों को विफल करते हुए कुल 06 लोगों को पकड़ा है। यह कार्रवाई उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत की गई।

सोने की तस्करी करते भारतीय नागरिक को पकड़ा गया

18 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 3:30 बजे, रायगंज सेक्टर की 79 बटालियन बीएसएफ ने एक भारतीय नागरिक को हिली क्षेत्र में हरिपोखर गांव (बाड़ के आगे स्थित) से आते समय हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान शाहीन शेख (35 वर्ष), पुत्र अफजुद्दीन शेख के रूप में हुई है। स्कैनिंग के दौरान उसके मलाशय में धातु के अंश पाए गए। तलाशी में उसके पास से 116.720 ग्राम वजनी सोने का एक बिस्किट (अनुमानित कीमत ₹11,11,174.40), एक मोबाइल फोन और ₹225 की भारतीय मुद्रा बरामद की गई। उसे आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग की हिली स्थित निवारक इकाई को सौंप दिया गया।

पांच बांग्लादेशी नागरिक अवैध घुसपैठ करते पकड़े गए

एक अन्य घटना में, 19 अप्रैल 2025 की सुबह लगभग 5:30 बजे, किशनगंज सेक्टर की 63 बटालियन बीएसएफ के विशेष अभियान दल ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर दिनाजपुर जिले के दासपारा गांव से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हुए पकड़ा। तलाशी में उनके पास से चार मोबाइल फोन, एक एयर पॉड, एक चार्जर और एक मेमोरी कार्ड बरामद हुआ। सभी आरोपियों को कालियागंज पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ की सतर्कता से सुरक्षित सीमाएं

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और अवैध घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है।