• गोरखपुर में मीडिया कार्यक्रम में बोले, पिछली सरकारों की नीतियों पर जमकर साधा निशाना
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर| 19 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित एक होटल में आयोजित एक प्रमुख मीडिया समूह के कार्यक्रम ‘उत्सव अभिव्यक्ति का’ में शिरकत करते हुए विपक्ष और पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तानाशाही प्रवृत्ति और परिवारवाद में रचे-बसे लोग "सबका साथ-सबका विकास" के मंत्र को स्वीकार नहीं कर सकते।
सीएम योगी ने कहा कि पूर्व की सरकारें केवल अपने परिवार तक सीमित रहीं और प्रदेश के समग्र विकास को नजरअंदाज करती रहीं। उन्होंने कहा कि नतीजा यह हुआ कि उत्तर प्रदेश की पहचान तक खतरे में पड़ गई थी। किसान आत्महत्या कर रहे थे, गरीब भूख से मर रहे थे और कानून व्यवस्था चरमरा गई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के जरिए देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन गया है। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले राज्य की अर्थव्यवस्था 12.75 लाख करोड़ रुपये थी, जो अब 30 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। प्रति व्यक्ति आय भी 46 हजार रुपये से बढ़कर 1.10 लाख रुपये हो गई है।
पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तब "वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया" की नीति थी, जबकि वर्तमान सरकार "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" और "वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज" की नीति अपना रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब छह एक्सप्रेसवे बन चुके हैं, सात और निर्माणाधीन हैं। मेट्रो सेवाएं अब छह शहरों में चालू हैं और इंटर स्टेट कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है।
गोरखपुर की बदली पहचान पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह जिला शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार का केंद्र बन चुका है। उन्होंने दावा किया कि अब कोई गोरखपुर को माफिया या बीमारी से नहीं जोड़ता है।
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की भव्यता का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2025 के महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं की उपस्थिति और सुव्यवस्था ने प्रदेश की सकारात्मक छवि को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले किसानों की आत्महत्या और गरीबों की भूख से मौतें अखबारों में सुर्खियां बनती थीं, लेकिन आज गरीबों को मुफ्त राशन, आयुष्मान योजना और पीएम आवास जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में सीएम योगी ने मीडिया की भूमिका को लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के रूप में सराहा और कहा कि सोशल मीडिया के बेलगाम स्वरूप के बावजूद इसकी जागरूकता समाज के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम की मुख्य बाते :
• पिछली सरकारों को घेरा, परिवारवाद को ठहराया विकास में बाधा
• यूपी बना देश की ग्रोथ इंजन, आठ साल में दोगुनी हुई अर्थव्यवस्था
• गोरखपुर को मिली नई पहचान: अब नहीं जुड़ता माफिया या बीमारी से
• महाकुंभ 2025 को बताया ‘लघु भारत’ का उदाहरण
• मीडिया को बताया लोकतंत्र का जागरूक प्रहरी