ओडिशा में बेपटरी हुई कामाख्या एक्सप्रेस, एक की मौत 7 घायल

उड़ीसा के रेल हादसे में अलीपुरद्वार के युवक की हुई मौत

मां को इलाज के लिए ले गया था बेंगलुरु लौटने के क्रम में हुआ दुर्घटना

एनई न्यूज भारत टीम, कटक/सिलीगुड़ी
 ओडिशा में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हुआ है। कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो बेंगलुरु और असम के बीच चलने वाली 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 एसी के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यात्रियों के बीच हाहाकार मच गया। जानकारी के मुताबिक, घटना में एक युवक की मौत हो गई है जबकि सात लोगों के घायल होने की जानकारी है। घायलों को श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज (SCBMCH) रेफर किया गया है।

इनकी हालत स्थिर है। वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी के कारण दुर्घटना के बाद कुछ यात्री बीमार भी पड़ गए। घटनास्थल पर ही हेल्थ कैंप में उनका इलाज किया गया। फिलहाल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Kamakhya Express) की B9 से B14 तक की बोगियां पटरी से उतर गई हैं।

ट्रैक बाहली का काम युद्धस्‍तर पर: सीपीआरओ

इस हादसे पर ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Kamakhya Express) के 11 एसी डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिली हैं। हालांकि कुछ घायल है जिनता इलाज चल रहा है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं दूसरी ओर राहत व बचाव कार्य के लिए  दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही घटनास्थल पर मामले की जांच कर रह हैं।मिश्रा ने बताया कि डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम/ईसीओआर और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं। जांच के बाद हमें पटरी से उतरने का कारण पता चलेगा। हमारी पहली प्राथमिकता मार्ग पर प्रतीक्षा कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का काम शुरू करना है। 

ईसीओआर के प्रवक्ता ने कहा फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है। हमने ट्रेन यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उम्मीद है जल्द ही स्थिति को सुधार लिया जाएगा
भुवनेश्वर हेल्पलाइन- 8455885999
कटक हेल्पलाइन- 7205149591

शुभंकर रॉय की मौत विधायक पहुंचे घर दी सांत्वना


अलीपुरदुआर के एक युवक की मौत हुई है। बेंगलुरु से मां का इलाज कर युवक घर लौट रहा था, उसी दौरान उसके साथ यह दुखद घटना घटी हैं। मृतक युवक का नाम शुभंकर रॉय (22) के रूप में बताया गया हैं। वह अलीपुरदुआर के वार्ड नंबर चार के मध्यपाड़ा नेताजी रोड का रहने वाला था। मालूम हो कि राविवार को बैंगलोर कामाक्षा एक्सप्रेस कटक के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुभंकर रॉय उस ट्रेन से बेंगलुरु से घर लौट रहे थे। वह अपनी मां चित्रा रॉय को इलाज के लिए बैंगलोर ले गया था,  वह अपनी मां के साथ बैंगलोर से उसी ट्रैन से लौट रहे थे। इधर दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी युवक के घर आये। अलीपुरदुआर नगर पालिका के चेयरमैन प्रोसेनजीत कर, अलीपुरदुआर के विधायक सुमन कांजीलाल भी युवक के घर पहुंचे हुए थे। इधर ट्रेन हादसे में युवक की मौत की घटना को केंद्र कर पूरे गांव में मातम पसर गया हैं।