मायुम सिलीगुड़ी और सालासर सेवा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक विवाह "कन्यादान" हुआ संपन्न
एनई न्यूज सिलीगुड़ी
चैत्र नवरात्र के पहले दिन मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा और सालासर सेवा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम "कन्यादान" का आयोजन स्थानीय सालासर सेवा आश्रम में किया गया।
इस कन्याादान समारोह में कुल 108 जोड़ो का विवाह किया गया और इसके बाद 108 जोड़े एक दूसरे के हो गए। कन्याोदान में मुख्य अतिथि श्रीमती सुलोचना मानसी जाजोदिया और मुख्य वक्ता के रूप में एसएसबी के आईजी सुधीर कुमार के आशीर्वचन के साथ सनातनी रीति रिवाज से सभी जोड़ो का विवाह किया गया।
इसके साथ ही नव विवाहित जोड़ो को नई गृहस्थी के लिए समान देकर विदा किया गया। कार्यक्रम में जहां सैकड़ों की संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक शामिल थे वहीं बारातियों के रूप में 10 हजार से अधिक लोगो ने शिरकत की और भोजन ग्रहण किया। मंच के अध्यक्ष युवा अजय गोयल, सचिव युवा विक्रम गोयल तथा संयोजक युवा नितिन गोयल एवं पूरी टीम संपूर्ण रूप से सक्रिय थी।
सालासर सेवा आश्रम के अध्यक्ष कैलाश शर्मा , सचिव अनूप मंत्री और पूरी टीम के कई महीनों की मेहनत और परिश्रम का फल आज के भव्य, दिव्या आयोजन में देखने को मिला। मंच संचालन अनिल अग्रवाल (श्रीराम) एवं अनूप मंत्री द्वारा सुंदर एवं सुचारू रूप से किया गया।