सालुगाढ़ा-बीएसएफ रोड विकास नगर में पहले टैंकर ड्रार्इवर अब दूध का खाटाल
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः दिनों-दिन पांव पसार रहा चाइनिज बिमारी कोरोना उन जगहों पर दस्तक देने लगा जहां से सैकड़ों लोग जुड़े है। सिलीगुड़ी के बाजार रेगुलेटेट मार्केट के मछली मंडी शुरू कोरोना का सफर अब सालुगढ़ा के विकास नगर बीएसएफ रोड पर एक दूध विक्रेता के घर दस्तक दे दिया है। जिससे उन घरों पर भी खतरा मंडराने लगा जहां-जहां उसके वहां से दूध की सप्लार्इ की जाती रही। जबकि कोरोना संक्रमित की मौत हो गर्इ। हलांकि मृतक अभी दूध का काम बंद कर गाडी चलाता था। परंतु जिस घर में रहता था वहां से दूध का कोरोबार होता है। करीब चार से पांच परिवार एक साथ रहते हैं। वहीं कोरोना संक्रमित के घर के सामने एक टैंकर ड्राइबर भी कोराना से संक्रमित होने की खबर है। जिसका इलाज अभी चल रहा है।
मालूम हो कि चार्इनीज बिमारी कोरोना कहर सिलीगुड़ी में शुरू हो चुका है। कोरोना दिन-प्रतिदिन अपने ही पुराने रिकार्ड को तोड़ रहा है। हलांकि राज्य सरकार व स्थानिय प्रशासन ने कोरोना की इस जंग को जीतने के लिए लगे हुए हैं। जिसक्रम में शहर के नौ वार्डों को लाक की प्रक्रिया में है। लेकिन कोरोना के संक्रमण का प्रभाव रूकने का नाम नहीं ले रहा है। उधर शोशल मिडिया पर लोगों की मांग सिलीगुड़ी पूर्ण लाकडाउन की हो रही है। जबिक पूर्वोत्तर की सबसे बड़ी गल्ला किराना मंडी भी कोरोना संक्रमण से अछूती नहीं रही। सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशान के सचिव को कोरोना संक्रमण की आशंका से चार दिन के लिए खालपाड़ा मंडी को बंद किया गया है। सोमवार को खुलने वाली खालपाड़ा की मंडी के खुलने पर भी संसय बरकारार है।