दो दिवसीय निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव का समापन

• भक्ति भजनों से झूम उठा गोरखपुर विश्वविद्यालय का संवाद भवन

• मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.शांतनु रस्तोगी वाइस चांसलर दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर हुए शामिल 

वीडियो देखें : https://www.facebook.com/share/v/1AMFgUPmt1/

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: डीडीयू गोरखपुर परिसर में शुक्रवार को संत कबीर अकादमी,मगहर (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता (ललित कला संकाय) एवं काव्य पाठ (हिंदी विभाग) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुरुआत सायं 06:00 बजे से विश्वविद्यालय परिसर के संवाद भवन में हुआ जहां कलाकारों द्वारा निर्गुण भजन की प्रस्तुति की गई।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शांतनु रस्तोगी (प्रो वाइस चांसलर एवं विभागाध्यक्ष भौतिकी विज्ञान संकाय, दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर), कमलेश कुमार गुप्ता (विभागाध्यक्ष हिन्दी संकाय), डॉ.ऊषा सिंह (ललित कला एवं संगीत कला विभागाध्यक्ष , दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर), डॉ.शरद मनी त्रिपाठी (पूर्वोधा), अतुल द्विवेदी (निदेशक संत कबीर अकादमी, मगहर) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव, संत कबीर अकादमी (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) के अंतर्गत कबीर यात्रा अपने दूसरे पड़ाव गोरखपुर में दूसरे दिन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में संपन्न हुआ।

विश्विद्यालय के बच्चों द्वारा निर्गुण भजन से शुरुआत हुआ, इसके अतिरिक्त आज की प्रस्तुतियां में ताना बाना बैंड,वाराणसी द्वारा तोहरा संग जाई भंवरवा, कैसे दिन कटी है रामा जतन बताए जैहो जैसे भजनों से पूरा संवाद भवन झूम उठा। मुकेश चौहान एवं कलाकारों ने, मध्य प्रदेश द्वारा मोहे सुन सुन आवे हंसी जैसे भजनों पर में बैठे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और भारती दीक्षित, मध्य प्रदेश द्वारा किस्सागोई ने सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मंच संचालन सुश्री रिता श्रीवास्त द्वारा किया गया। ललित कला संकाय से अस्सिटेंट प्रोफेसर गौरीशंकर चौहान, अस्सिटेंट प्रोफेसर प्रदीप कुमार साहनी एवं अस्सिटेंट प्रोफेसर प्रदीप राजौरिया कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा। इस अवसर पर संत कबीर अकादमी, मगहर के निदेशक अतुल द्विवेदी, एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।