एनई न्यूज भारत, अलीपुरदुआर
अलीपुदुआर की आबकारी विभाग की टीम ने एसएसबी के साथ की गई संयुक्तत कार्रवाई में एक बाईक समेत भारी मात्रा में एनडीपी शराब को जब्त किया गया है। जब्त विदेशी एनडीपी शराब की कुल कीमत करीब 3,17,475 रूपये आंकी गई है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी और मामले की अभी जांच चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग अलीपुरदुआरर की टीम को एनडीपी शराब के तस्करी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर टीम ने विश्वसनीय सूचना पर कार्य करते हुए इसमे एसएसबी की 53वीं बटालियन का सहयोग लिया गया। आबकारी विभाग व एसएसबी रंगमती बीओपी के समन्वय से आबकारी कर्मियों ने पन्ना नदी किनारे क्षेत्र में एक संयुक्त नाका ड्यूटी चलाया गया। मध्य डुआर्स की मुख्य सड़क के साथ भुटूरी वन क्षेत्र के पास अभियान के दौरान रात करीब 22:30 बजे, नाका प्वाइंट के पास आ रही एक मोटरसाइकिल ने संदिग्ध तरीके से विपरीत दिशा में मुड़कर चौकी से भागने का प्रयास किया। इस व्यवहार पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए आबकारी और एसएसबी कर्मियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। हालांकि, मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल को सड़क किनारे छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर पास के घने जंगल में भाग गया। बाईक के पास गहन तलाशी दौरान 108.75 लीटर 50 यूपी एनडीपी भूटान व्हिस्की, 31.20 लीटर एनडीपी ड्रक 11000 बीयर, और बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक बजाज पल्सर 180 सीसी मोटरसाइकिल बरामद हुई। सभी जब्त वस्तुओं को उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए आबकारी विभाग की हिरासत में ले लिया गया तथा बीएनएसएस के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार तलाशी और जब्तकर लिया गया। वहीं जब्त वस्तुओं का कुल कीमत करीब 3,17,475 रूपये आंकी गई है।