गेट 2025 में एमएमएमपीविवि के छात्रों ने लहराया परचम

एमएमएमपीविवि के छात्र अमन कुमार गुप्ता का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन कर गेट में 25वीं रैंक हासिल की

आकाश शुक्ल,

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमपीविवि) गोरखपुर के 157 विद्यार्थियों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट 2025) परीक्षा उत्तीर्ण कर एमएमएमपीविवि का नाम रौशन किया है। इन 157 विद्यार्थियों में से सर्वाधिक 51 विद्यार्थी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के हैं जबकि दूसरे नंबर पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग है जिसके 30 विद्यार्थियों ने गेट परीक्षा क्वालीफाई की है। 25 गेट क्वालीफाइड विद्यार्थियों के साथ सिविल इंजीनियरिंग विभाग तीसरे स्थान पर है। कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के 16 और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के 14 विद्यार्थियों ने गेट क्वालीफाई किया है। केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के अमन कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गेट 2025 में पूरे भारत में 25वीं रैंक हासिल की है। विश्वविद्यालय से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच विद्यार्थियों मुख्यक रूप से हैं

1. अमन कुमार गुप्ता, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग, ऑल इंडिया रैंक 25
2. संदेश कुमार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग, ऑल इंडिया रैंक 207
3. शकील अहमद, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग, ऑल इंडिया रैंक 259
4. आंशिक बरनवाल, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग, ऑल इंडिया रैंक 394
5. अनुराग चंद्र तिवारी, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग, ऑल इंडिया रैंक 394

अखिल भारतीय रैंक के हिसाब से देखें तो शीर्ष 100 में विश्वविद्यालय का एक विद्यार्थी, 100 से 1000 रैंक के भीतर 11 विद्यार्थी, 1000 से 5000 रैंक के भीतर 34 विद्यार्थी, 5000 से 10000 रैंक के भीतर 69 विद्यार्थी, तथा 10000 रैंक से ऊपर विश्वविद्यालय के 42 विद्यार्थी गेट उत्तीर्ण हुए हैं। विभागवार गेट उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या और एमएमएमपीविवि के टॉपर्स यह हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग
 

कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी 51


1. संदेश कुमार, रैंक 207
2. शिखर सिंह, रैंक 710
3. कार्तिकेय शर्मा, रैंक 1218


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग


कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी 30
1. सौरभ शर्मा, रैंक 755
2. शिवांशु सिंह, रैंक 1989
3. शिवम मिश्र, रैंक 4523
सिविल इंजीनियरिंग विभाग

 

कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी 25
1. सत्येंद्र सिंह, रैंक 554
2. रजत तिवारी, रैंक 625
3. राहुल कुमार गुप्ता, रैंक 659


कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग
 

कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी 16
1. कशिश गुप्ता, रैंक 499
2. संगम सिंह, रैंक 612
3. देवांश त्रिपाठी, रैंक 739


इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग
 

कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी 14
1. संगम सिंह, रैंक 2884
2. आस्था गुप्ता, रैंक 16321
3. प्रियांशु मिश्र, रैंक 19299


मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
 

कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी 12
1. प्रियांशु राज यादव, रैंक 1300
2. आयुष कुमार श्रीवास्तव, रैंक 4310
3. अभिजीत दुबे, रैंक 5835


केमिकल इंजीनियरिंग विभाग
 

कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी 7
1. अमन कुमार गुप्ता, रैंक 25
2. शकील अहमद, रैंक 259
3. अंशिका बरनवाल, रैंक 394

इसके अलावा, फार्मेसी एवं गणित विभाग के भी 1-1 विद्यार्थियों ने भी गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। गेट 2024 के मुकाबले इस वर्ष उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या में उत्साहजनक वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष 132 अभ्यर्थियों ने ही गेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी जबकि इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 157 हो गई है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को माननीय कुलपति प्रो जे पी सैनी जी सहित समस्त विभागाध्यक्षों, एवं शिक्षकगण ने बधाई दी है।