एसएसबी की 8वीं वाहिनी ने चलाया नशा मुक्त कार्यक्रम

एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
सशस्त्र सीमा बल खपरैल 8वीं वाहिनी के बाह्य सीमा चौकी लोहागढ़  के द्वारा कमांडेंट मितुल कुमार के दिशा निर्देश पर प्रणीत कुटियाल सहायक कंमाडेंट जी कंपनी लोहागढ़ के नेतृत्व में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम हिन्दी  हाई स्कूल बैलगाची मे आयोजन किया गया।

जिसमे प्रणीत कुटियाल (सहायक कमांडेंट) ने नशा मुक्त भारत अभियान पर स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षक साथ ही स्थानीय लोगों को नशा न करने और नशा से होने वाले बीमारियों और दुष्प्रभावों के बाड़े में बताए और जागरूक किया l  इसके साथ ही  अर्ध सैनिक बलों में भर्ती होने के लिए उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे और शिक्षक व सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे । सभी ने 08 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, खपरैल द्वारा आयोजित  नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम की सहराना किया गया।