त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव और डुजीपी से की मुलाकात, आज जाएंगे सीमा पर
बीएसएफ पूर्वी कमान के एडीजी रवि गांधी त्रिपुरा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे अगरतला
एनई न्यूज़ भारत, अगरतला
बीएसएफ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी आज तीन दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत बीएसएफ त्रिपुरा के महानिरीक्षक (आईजी) अश्विनी कुमार शर्मा ने किया। बीएसएफ मुख्यालय पहुंचने पर एडीजी रवि गांधी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।
फ्रंटियर आईजी ने उन्हें ऑपरेशनल तैयारियों और प्रमुख रणनीतिक मामलों की जानकारी दी। इसके बाद एडीजी रवि गांधी त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रोफेसर (डॉ) माणिक साहा, मुख्य सचिव जे के सिन्हा और त्रिपुरा पुलिस के डीजीपी अमिताभ रंजन से भी मुलाकात की।
बैठक के दौरान त्रिपुरा राज्य से संबंधित वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। अपने यात्रा कार्यक्रम के तहत एडीजी रवि गांधी जमीनी हालात का आकलन करने और फील्ड कमांडरों और जवानों से बातचीत करने के लिए सीमा पर तैनात कई इकाइयों का दौरा करेंगे। उनके दौरे का उद्देश्य परिचालन दक्षता को मजबूत करना और बीएसएफ कर्मियों का मनोबल बढ़ाना है।