मौसम का बदला मिजाज, अचनक मौसम में हुए परिर्वतन से बढ़ी ठंड
एनई न्यूफज भारत, दार्जिलिंग/गंगटोक
पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग के संदकफू में शनिवार दोपहर के बाद से बर्फबारी शुरू हुई। इसके साथ सिक्किम के उंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी से मौसम में काफी ठंड बढ़ गई।
वहीं दूसरी ओर समतल में मौसम के बदले मिजाज के बाद सिलीगुड़ी में सुबह घने काले बादलों के साथ बारिश ने सभी ठंड का एहसास पुन: करा दिया। हालांकि संदकफू में आधा इंच तक बर्फबारी होने से पर्यटक काफी उत्साहित हैं। इस इलाके में आमतौर पर दिसंबर से फरवरी तक बर्फबारी होती है, लेकिन मौसम विभाग के अधिकारियों ने अगले दो से तीन दिनों तक दार्जिलिंग के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी का अनुमान लगाया है।
मालूम हो कि हिमालय के सिंगालीला रिज पर 11,930 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक छोटा सा गांव, संदकफू से कंचनजंगा, एवरेस्ट, मकालू और ल्होत्से चोटियों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। हालांकि शनिवार को दोपहर 2 बजे के आसपास बर्फबारी हुई, लेकिन इसकी तीव्रता कम थी। रात में इस क्षेत्र में फिर से बर्फबारी हो सकती है। अभी सड़कें साफ हैं और तापमान बढ़ते ही बर्फ पिघल जाएगी बंगाल के संदकफू और दार्जिलिंग में मौसम की पहली बर्फबारी जल्द ही हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है पश्चिम बंगाल के सबसे ऊंचे स्थान संदकफू में पर्यटक शनिवार दोपहर को मौसम की पहली बर्फबारी से खुश थे। करीब 200 पर्यटकों ने आधा इंच तक की बर्फबारी का आनंद लिया। 11,930 फीट की ऊंचाई पर स्थित संदकफू से कंचनजंगा और एवरेस्ट जैसी हिमालय की चोटियों के मनमोहक दृश्य दिखाई देते हैं। वहीं दूसरी ओर गंगटोक के उचांई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई और पर्यटक इसका आनंद उठाते हुए देखे गए।