प्रणय बने मायुम सिलीगुड़ी शाखा के नये अध्‍यक्ष

सदस्यों का सहयोग एवं मार्ग-दर्शन मिला तो और अधिक ऊचाईयों पर पहुंचेगा मायुम: प्रणय गोयल

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा की सत्र 2024-25 का वार्षिक साधारण सभा 16 मार्च, 2025 को मंच कार्यालय, मायुम सेवा सदन में सम्पन्न हुआ। सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष अजय गोयल ने किया। सभा के दौरान सत्र 2024-25 में सम्पादित कार्यक्रमों का संक्षिप्त रिर्पोट सचिव विक्रम गोयल ने प्रस्तुत किया एवं कोषाध्यक्ष अमित राठी ने सत्र 2024-25 का अभी तक का आय-व्यय व्यौरा प्रस्तुत किया। सभासदों ने सत्र 2024-25 में कुशल नेतृत्व प्रदान करने हेतु पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही इस वार्षिक साधारण सभा के दौरान शाखा के सत्र 2025-26 हेतु अध्यक्षीय चुनाव, शाखा द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी आशु अग्रवाल निवर्तमान शाखा अध्यक्ष की अध्यक्षता में मंच संविधानानुसार सम्पन्न हुआ। सत्र 2025-26 में शाखा को नेतृत्व प्रदान करने हेतु सर्वसम्मति से अध्यक्ष प्रणय गोयल को नियुक्त किया गया। उपस्थित सभासदों ने प्रणय गोयल को अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं नव नियुक्त अध्यक्ष प्रणय गोयल ने अपने सम्बोधन में शाखा के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए आने वाले समय में सभी सदस्यों के सहयोग एवं मार्ग-दर्शन से मंच को और अधिक ऊचाईयों पर ले जाने की बाते कहीं। नवागत अध्‍यक्ष ने कहा कि मायुम के मानदंडों पर काम करते हुए सेवा की नई म‍िशाल पेश करने की कोशिश करूंगा।