एसएसबी ने दो कंटेनर से 52 भैंस किया जब्‍त

 नेशनल हाईवे 327 पर एसएसबी के द्वारा तस्करों के ऊपर की गई बड़ी कार्रवाई

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

सशस्‍त्र सीमा बल के 41वीं वाहिनी के जवानो नें  नींबूगुड़ी की कंपनी कमांडर और उनके  बल सदस्यों के द्वारा भारत–नेपाल सीमा के नजदीक नेशनल हाईवे 327 पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे  अभियान में दो कंटेनरों में 52 भैंस बरामद किया है। वहीं 41 वीं वाहिनी के कमांडेंट योगेश सिंह के दिशा निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को एसएसबी के जवानों को बहुत बड़ी सफलता मिली। एसएसबी के द्वारा पशुओं की तस्करी के ख़िलाफ़ किये गए कार्यवाही के दौरान नेशनल हाईवे 327 पर दो बड़े-बड़े कंटेनर रोक कर उनकी जांच की। एसएसबी के जांच के दौरान जब कंटेनारों को खोला गया  जिसमें भारी मात्रा में भैंस भरी हुई थी। एसएसबी ने जब दोनों कंटेनर को खाली किया गया तो उसमें से 52 भैंस बरामद की गई जिनका आवश्यक कार्रवाई करने के बाद दोनों कंटेनर और 52 भैंस को गलगलिया पुलिस स्टेशन को सुपुर्द कर दिया गया।