नेपाल में निजी न्‍यूज चैनल पर ब्रेक, दूरर्दशन रहेगा चालू

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : नेपाली केबल टीवी प्रदाताओं ने गुरुवार 9 जुलाई2020 से नेपाल में दूरर्दशन को छोडकर भारतीय समाचार चैनलों के लिए सिग्नल बंद कर दिए गए हैं। नेपाल बंद किए गए चैनलों के बावत स्‍थानिय लोगों का कहना है कि बुधवार तक सभी चैनल आ रहे थे, पर गुरूवार से इसका प्रसारण नहीं होने के कारण कुछ भी नहीं आ रहा है। सूत्र बताते है कि खासकर जी न्‍यूज, आजतक, एवीपी न्‍यूज, आर भारत समेत सभी निजी चैनलों के के सिंग्‍नल बंद करने का निर्देश दिया है। हलांकि सत्‍तारूढ़ दल इसे अपने संप्रभुता पर प्रहार बताते हुए बंद करने का कारण बताया। मालूम हो कि पहले दिन में, नेपाली सांसद सरिता गिरि, जिन्होंने देश के नए नक्शे को संशोधित करने के लिए संवैधानिक संशोधन का समर्थन करने के लिए अपनी पार्टी के रुख को ही खारिज कर दिया था। जिसके एवज में उन्‍हे  अपनी संसद की सदस्यता खोनी पड़ी। सरिता गिरि ने भारतीय क्षेत्र से तीन प्रमुख स्थानों को शामिल करने के लिए नेपाल के नक्शे को संशोधित करने के लिए संविधान संशोधन को सर्वसम्मति से समर्थन देने के अपनी पार्टी के फैसले को खारिज कर दिया था।