जन औषधि दिवस पर ‘दाम कम-दवाई उत्तम’ की थीम होगा 2025 में

एनई न्‍यूज,भारत, सिलीगुड़ी

जन औषधि दिवस की शुरुआत (PMBJP)  के तहत 7 मार्च 2019 से की गई थी। इस पहल में संपूर्ण देश में 1 से 7 मार्च का साप्ताहिक उत्सव, 'जन औषधि सप्ताह' शामिल है। वहीं दूसरी ओर 2025 की थीम सभी के लिये किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं पर बल देते हुए इस वर्ष की थीम "दाम कम-दवाई उत्तम" रही।

इसीकम्र में सिलीगुड़ी के इस्टर्न बाईपास के उत्तर एक्टियाशाल मालडांगी मंदिर इलाके में भारत सरकार की 7वां जन औषधि दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय, डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी,जन औषधि परियोजना के स्थानीय मैनेजर सुमन सिंह राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन इलाके के उत्तरबंग एवं सिक्किम जनऔषधि परियोजना के मुख्य डिस्ट्रिब्यूट हाउस में सुबह करीब 10 बजे किया गया। कार्यक्रम में सांसद ने इस परियोजना के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जन औषधि परियोजना के माध्यम से आम लोगों को चिकित्सा सेवाओं से जुड़ी दवाएं विभिन्न दुकानों से काफी कम कीमत पर मिल रही हैं। हम इसका प्रचार करने का प्रयास कर रहे हैं।