सीआईएसएफ 25 दिन में तय करेंगे 6553 किमी की दूरी

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल  खास अंदाज में मनाएगा अपना 56 वां स्थापना दिवस
एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: 
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा “ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन” का पहला संस्करण लॉन्च किया जाएगा, 56वें स्थापना दिवस के ऐतिहासिक समारोह के रूप में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अपने 56वें स्थापना दिवस समारोह के तहत “ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन” के पहले संस्करण के शुभारंभ के लिए तैयार है। प्रेरणादायक थीम “सुरक्षित तट, समृद्ध भारत” के तहत, यह पहल तटीय क्षेत्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य रखती है, जिसमें तस्करी से उत्पन्न खतरों को उजागर किया जाएगा, जिसमें मादक पदार्थ, हथियार और विस्फोटक शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर पहली बार  सीआईएसएफ ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन का आयोजन कर रही है. सुरक्षित तट , समृद्ध भारत के थीम के साथ यह पहल खेल आयोजन से कही बढ़कर है. साइक्लोथॉन को 7 मार्च को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के रानीपेट जिले के तक्कोलम में सीआईएसएफ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र से वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें 7 मार्च से 125 सीआईएसएफ साइकिल चालक 6553 किलोमीटर की कठिन यात्रा करेंगे. इनमें 14 साहसी महिला जवान भी होंगी। वहीं तटीय क्षेत्रों में तस्करी खाकर ड्रग्स , हथियारों और विस्फोटकों के खतरों के बारे में लोगों को आगाह करना जरुरी है. 7 मार्च से 125 सीआईएसएफ साइकिल चालक 6553 किलोमीटर की कठिन यात्रा करेंगे. इनमें 14 साहसी महिला जवान भी होंगी. 25 दिनों की यह यात्रा पश्चिमी तट पर लखपत, गुजरात और पूर्वी तट पर बक्खाली, पश्चिम बंगाल से शुरु होकर मुख्य भूमि के पूरे तट के पश्चिम में सूरत, मंबई, गोवा, मंगलौर और कोच्चि जैसे शहरों से गुजरेंगे।