भारत-बांग्लादेश सीमा पर 67वीं वाहिनी के जवानों ने मिली सफलता
एनई न्यूज भारत उत्तर 24 परगना: बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 67वीं वाहिनी की सीमाचौकी सुतिया के जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश की अंतराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 103 किलोग्राम गांजा जब्त किया। बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित बीएसएफ की 67वीं वाहिनी की सीमाचौकी सुतिया के जवानों को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सीमाचौकी सुतिया के सीमावर्ती इलाके से अवैध सामान की तस्करी की जा सकती है। इस सूचना के आधार पर जवानों ने विशेष रणनीति तैयार कर सीमावर्ती इलाके में कड़ी निगरानी शुरू की। रात करीब 1:30 बजे, जवानों ने 3-4 संदिग्ध व्यक्तियों को भारी वजन उठाए हुए तारबंदी की ओर बढ़ते देखा, तुरंत हरकत में आते हुए जवानों ने तस्करों को रुकने की चेतावनी दी और उनकी ओर तेज़ी से बढ़े, लेकिन खुद को पकड़े जाने के डर से तस्कर घबराहट में सामान फेंककर अंधेरे व आबादी वाले इलाके का फायदा उठाते हुए भाग गए। इस घटना के तुरंत बाद, बीएसएफ जवानों ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान वहां 50 संदिग्ध पोटले बरामद हुए, जिनके अंदर से कुल 103 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद किए गए गांजे को जब्त कर के आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम ऑफिस बनगांव में जमा करा दिया गया है।
दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं। हमारी लगातार सतर्कता और रणनीतिक अभियानों के कारण तस्करी के बड़े प्रयासों को भी नाकाम किया जा रहा है। बीएसएफ अपनी कड़ी निगरानी और सटीक ऑपरेशनों के माध्यम से सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।