रुपहले पर्दे पर दिखेंगे गलवान के बलवान

फिल्म निर्माता तरण आदर्श ट्वीट कर यह जानकारी दी

बिहार रेजीमेंट की शौर्य गाथा, शहीद सैनिकों पर फिल्म बनाने की घोषणा

पवन शुक्ल, सिलीगुड़ीः भारत-चीन के लद्दाखा सीमा पर चालबाज चीन की कहानी की पटकथा तो सबको पता है। परंतु जब वह कहानी अन्य फिल्मों की तरह बड़े पर्दे पर दिखेगी, तो इससे जहां देश के जवानों पर हमें गर्व होगा, वहीं सैनिकों अपने देश की शौर्यगाथा से रूबरू होने का अवसर भी देश की जनता को मिलेगा। सैनिकों के बलिदान व शौर्य से प्रभिवत फिल्म निर्माता व समीक्षक तरण आदर्श ने गलवान के बलवानों की शौर्यगाथा को सुनहले पर्दे पर उतारने का निर्णाय किया है।  मालूम हो कि  भारत और चीन के एलएसी पर गलवन घाटी में 15-16 जून, 2020 की रात भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई। जिसमें धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला किया गया, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहादत हुर्इ। वहीं बिहार रेजीमेंट ने अपनी शौर्य का परिचय देते हुए चालबाज चीन 40 से अधिक चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। सबसे बेहतर पंजाब के लाल ने कमाल दिखाते हुए शहीद होने से पहले कृपाण से वार कर अकेले 12 चीनी सैनिकों को मार डाला। भारतीय सैनिकों की इस अदम्य साहस और बदिलान पर अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म बनाने की घोषणा की है। इससे शहीद सैनिकों जहां खुशी मिलेगी, वहीं उनकी वीरत व साहस के परिचय को लोग सुनहरे पर्दे पर देख सेना के शौर्य को देखेंगे। लद्दाख की गलवन घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों में सबसे ज्यादा बिहार रेजीमेंट के थे। देशभक्ति फिल्मों के निर्माण के लिए मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने चीन के साथ संघर्ष में जान गंवानेवाले सभी 20 भारतीय सैनिकों की वीरता पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। हालांकि, फिल्म के नाम और उसमें काम करने वालों के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है।

फिल्म निर्माता व समीक्षक तरण आदर्श ने दो दिन पहले इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा था कि जांबाज सैनिकों पर फिल्म बनेगी, मगर नाम अभी तय नहीं हो पाया है। लेकिन इस फिल्म के निर्माण से संबंधित तथ्यों पर विचार किया जा रहा है। पहले भी बनी फिल्मों में अजय देवगन की देशभाक्ति फिल्में हिट रही, जिसमें सुपर हिट रही फिल्मों में जमीन, हकीकत, एलआसी कारगिल, टैंगो चार्लि, भगत सिंह जैसी महत्वपूर्ण फिल्मों में बतौर नायक काम कर चुके है। अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी अजय देवगन फिल्म्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग एल एलपी इसे प्रोड्यूस करेगी। भारत में युद्ध पर आधारित फिल्में बनाना कोई नई बात नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध सहित अन्य युद्धों पर कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं और इन्हें दर्शकों का खूब प्यार भी मिला है।