मुनि आनंद कुमार ने 14 मार्च होली का चातुर्मास घोषित किया

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़़ी

मुनि आनंद कुमार "कालू" का आगामी 14 मार्च 2025 का  होली चातुर्मास माथाभांगा में घोषित। किया। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादश्म अधिशास्ता महातपस्वी आचार्य श्रीमहाश्रमण के विद्वान् शिष्य मुनि आनंद कुमार "कालू" एवं सहवर्ती मुनि विकास कुमार ठाणा-2 का माथाभांगा श्रावक समाज की ओर से श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार बोथरा माथाभांगा के पूर जोर अर्ज पर अनुग्रह करते हुए मुनि आनंद कुमार "कालू" ने मेहती कृपा करके होली चातुर्मास माथाभांगा के लिए घोषित क्या है इस घोषणा से माथाभांगा में श्रावक समाज उत्साहित है। तेरापंथ सभा सिलीगुड़ी के अध्यक्ष किशन लाल  आंचलिया ने बताया कि सिलीगुड़ी स्थित तेरापंथ सभा दरा में श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार बोथरा अपने श्रावक समाज के साथ मुनि आनंद कुमार कालू एवं सहवर्ती मुनि विकास कुमार का दर्शन हेतु सिलीगुड़ी पहुंचे। मुनि ने प्रवचन में विशेष रूप से श्रावक समाज की उपस्थिति में होली चातुर्मास माथाभांगा के लिए घोषित किया इस अवसर पर सिलीगुड़ी के समाज के काफी संख्या में श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।