• सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कीर्तन मेले का आयोजन
• हरे कृष्णा से गूंजा इस्कॉन मंदिर परिसर, 10 देशों के कृष्ण भक्तों ने लिया हिस्सा
---- आकाश शुक्ल
वीडियो देखें:
https://www.facebook.com/share/v/1D5Vwr5fmi/
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में 21 फरवरी से 'कीर्तन मेला' 2025 का शुरुआत हुआ है। जो आगामी 23 फरवरी तीन दिनों तक चलेगा। सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में दूसरी बार कीर्तन मेला का आयोजन किया गया है। इससे पहले देश के विभिन्न स्थानों और विदेशों में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
इस साल मंदिर प्रशासन की ओर से भव्य 'कीर्तन मेला' का आयोजन हुआ है शहर वासियों और कृष्ण भक्तों के लिए उपहार से कम नहीं है। इस कीर्तन में 10 से अधिक देश-विदेश से कृष्ण भक्त और कीर्तनिया मंदिर में पहुंचेंगे और तीन दिनों तक कीर्तन करेंगे। इस में सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी नामकृष्ण दास ने बताया कि मंदिर में तीन दिनों तक 'कीर्तन मेला' का आयोजन किया जा रहा है। कीर्तन मुख्य मंदिर के नीचे हो रहा है, जिसमें हजारों भक्तों के जुटने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कीर्तन प्रसारण मंदिर के बाहर एलईडी स्क्रीन के जरिए भी दिखाया जाएगा। ताकि जो अंदर ना जा पाए वो बाहर से देख ले।
वॉट्सअप ग्रुप से जुड़े :
https://whatsapp.com/channel/0029Vas9NJo8KMqs7PojPb2F
कीर्तन मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी शहर के मेयर गौतम देव शामिल हुए और भी राजनेता शामिल होंगे जिनमें एमएलए शंकर घोष और दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट भी शामिल होंगे।
कीर्तन मेले में एक बहुत ही खास बात देखने को मिली, जहां रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है, वहीं सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में दोनों देशों के कृष्ण भक्त बैठकर कीर्तन कर रहे हैं। यह बहुत ही सुंदर दृश्य था, सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर के महाराज नामकृष्ण दास ने बताया कि चाहे कोई भी देश युद्ध झेल रहा हो, सबका इलाज एक ही है राधे राधे हरि कृष्ण। इस कीर्तन में एक और खास बात देखने को मिली, सभी कीर्तन गायक युवा थे, जो देश-विदेश से नई उम्र के लोगों को भक्ति की ओर आकर्षित कर रहे हैं। जो लोग इस कीर्तन मेले का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर आ सकते हैं, यह कीर्तन 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा।