पटना में फिर 10 से 16 तक लाकडाउन

तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, हालात कम्यूनिटी ट्रांसमीशान की तरफ
जिलाधिकारी 10 से 16 जुलार्इ तक बंद की घोषणा की, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद
सुबह 6 से10 शाम 4 से 6 के बीच खुलेगी दुकानें, सभी तरह के धार्मिक स्थलों को किया गया लाक  

न्यूज भारत, पटनाःबिहार की राजधानी पटना चाइनिज बिमारी (कोरोना) मुहल्लों के साथ अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचने के बाद पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार की शाम को अधिसूचना जारी करते हुए पटना को 10 से 16 पटना पूरी तरह से लाक करने का निर्देश दिया है। इस दौरान केन्द्रीय कार्यालय, राज्य सरकार के कार्यालय व सभी निजी कार्यालय बंद पूरी तरह से बंद होगें। वहीं सभी प्रकार के धार्मिक स्थल, मंदीर, मस्जिद, गुरुद्वार व चर्च को बंद रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है।
मालूम हो कि लाकडाउन व अनलाकडाउन कोरोना से बचाने की प्रक्रिया होती है। लेकिन इस दौरान नियमों की अनदेखी की गर्इ। जिसका खामियाजा आज पूरा पटना झेल रहा है। बुधावर को पटना में 235 संक्रमितों के साथ अब पटना में संक्रिमत की कुल संख्या 1349 हो गर्इ। इससे अब कम्यूनिटी ट्रांसमीशान की तरफ पटना बढ़ने की प्रक्रिया माना जा रहा है । जिलाधिकारी ने इस गंभीरताको देखते हुए सात दिनों के लिए लाक डाउन की घोषाणा की है। लाकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाएं चालू रहेगी वहीं बाजारों के खुलने का समय सुबह 6 से 10 व शामा4 से 6 बजे तक सब्जी ग्रोसरी की दुकाने खुली रहेंगी। बताते चलें क अनलाक डाउन में जिस तरह से लोगों की भीड़ जुटती थी। उससे इती तरह का आकलन किया जा रहा था। इसके अलावा पेट्रोलपंप समेत सभी आवश्यक सेवाएं चालू रहेगी।