...और गुलाब व चाकलेट देकर पुलिस कर रही स्वागत

“सेव ड्रार्इव सेव लार्इफ” पर सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस की अनूठी पहल
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने एक अनूठा अभियान चलाकर लोगों से बार्इक पर डबल हेलमेट लगाने  की अपील की जा रही है।
मालूम हो कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलेलिट ट्रैफिक ने “सेव ड्रार्इव सेव लार्इफ” अभियान की तहत बुधावार को सिलीगुड़ी के पांचों थाना क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों पर महिला कांस्टेबल द्वारा स्कूटी या बार्इक पर पीछे बैठे व्यक्ति अगर हेलमेट नही लगया तो उसे हेलमेट लगाने की सलाह के साथ-साथ एक गुलाब का फूल आर चाकलेट देकर स्वागत किया जा रहा है।
बताते चलें कि आए दिन होने वाली दुर्घाटना में अक्सर पीछे बिना हेलमेट के बैठे व्यक्ति को गंभीर चोट सिर में लगती है। जिसके कारण उसकी मौत की संभावना अधिक होती है। इसलिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलेलिट ट्रैफिक ने “सेव ड्रार्इव सेव लार्इफ” के अभियान शुरूआत की है। जिसके कारण हादसों में होने वाली मौत को रोका जा सके।