विकास दूबे का था दाहिना हाथ था अमर दूबे, पुलिसकर्मियों के हुई मुठभेड़ में शामिल
न्यूज भारत, लखनऊ: बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश के माफियाराज का एक और दुर्दांत और बिकास दूबे का दाहिना हाथ कहे जाने वाला अूमर दूबे को हुई मुठभेड़ में यूपी पुलिस ने ढ़ेर कर अपनी शहीद पुलिस के जवानों का बदला लेने का सिलसिला शुरू हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार सुबह विकास दुबे के दाहिना हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को मार गिराया गया है। अमर दूबे का इनकांउटर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के मौदाहा में पुलिस और अमर दुबे के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें पुलिस ने सबसे पहले आत्म सर्मपण करने को कहा परंतु उसनें आत्मसर्मपण नहीं किया और पुलसि पर हमला बोला दोनों तरफ से हुई गोली बारी अमर दुबे को ढेर कर दिया।वहीं खबर यह भी है जिस रात विकास दूबे ने पुलिसकर्मियों की हत्या किया था उस समय अमर दूबे था। बताते चलें कि पुलिस की 50 टीमें कर रही हैं विकास दुबे की तलाश हमीरपुर में करीबी अमर दुबे को मार गिराया गया। ज्ञात हो कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे और उसके गुर्गों की पुलिस ने तलाश तेज कर दिया है। इसीक्रम में हमीरपुर के मौदाहा में पुलिस और अमर दुबे के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें पुलिस ने अमर दुबे को ढेर किया है। वहीं कानपुर में पुलिसवालों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे के गुर्गों में अमर दुबे सबसे करीबी था. इस हत्याकांड के वांछित अभियुक्तों के वायरल पोस्टर में अमर दुबे का नाम पहले नंबर पर था. एसटीएफ और हमीरपुर पुलिस ने बुधवार सुबह उसका एनकाउंटर कर दिया। पुलिस की जांच में विकास दूबे के करीबी जय वाजपेयी हिरासत में को लिया गया है। इस बीच पुलिस ने कानपुर से विकास दुबे के करीबी जय वाजपेयी को हिरासत में ले लिया। कहते हैं जय, विकास दुबे के फाइनेंस का काम देखा करता था और उसके काले धन को सफेद करने का काम करता है। वहीं सूत्र बताते हैं कि जय बाजपेयी पुलिस का गवाह बनने की बात को स्वीकार किया है। उधर बिकरु गांव में विकास दुबे के घर पर लगातार खोजबीन जारी है. पुलिस ने यहां से विस्फोटक, कारतूस और फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए हैं.
हरीयाणा के गेस्ट हाउस में यूपी पुलिस की छापेमारी : दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक गेस्ट हाउस में विकास दुबे के छिपे होने की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई ओर इसके बाद इसके बाद पुलिस इस गेस्ट हाउस तक पहुंची। गेस्टहाउस में करीब 30 से 35 की संख्या में पुलिसकर्मियों ने अचानक इस गेस्ट हाउस में धावा बोला जो सभी सादी वर्दी में थे। कुछ देर गेस्टहाउस में तलाशी के बाद पुलिसवाले निकल गए, लेकिन चश्मदीदों की मानें तो गेस्टहाउस से फायरिंग की आवाजें भी सुनाई दी. खबर है कि पुलिस ने यहां विकास दुबे के एक साथी को हथियारों के साथ पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दिख रहे शख्स के विकास दुबे होने का दावा किया जा रहा है।