ममता सरकार का एलान, बंगाल के सभी कंटेनमेंट जोन में 9 जुलाई से फिर सम्पूर्ण लॉकडाउन
सरकारी व प्राइवेट सभी ऑफिस, शॉपिंग मॉल, बाजार, दुकानें, औद्योगिक इकाइयां पूर्ण बन्द
न्यूज भारत, कोलकाता : चाइनीज बिमारी कोरोना के बंगाल में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बंगाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कोलकाता समेत राज्य के सभी कंटेनमेंट जोन में 9 जुलाई, गुरुवार शाम 5 बजे से एक बार फिर सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। कंटेनमेंट जोन में पुलिस प्रशासन को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश मंगलवार को राज्य के गृह सचिव अलापन बंधोपाध्याय ने आदेश जारी कर सभी जिलाधिकारियों को संपूर्ण लाकडाउन को पूर्णरूप से पालन कराने संबंधी निर्देश दिया है। लाकडाउन के दौरान इन क्षेत्रों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की गतिविधियां पूर्ण बंद रहेगी। सरकारी व प्राइवेट सभी ऑफिस, शॉपिंग मॉल, बाजार, दुकानें, औद्योगिक इकाइयां को सम्पूर्ण रूप से बन्द रखने का फैसला लिया गया है। वहीं आवागमन के चालू परिवहन सेवा भी पूरी तरह बन्द रहेगा। लाकडाउन के दौरान सिर्फ अत्यावश्यक दुकानें खुलेंगी, बाकी सभी दुकान, बाजार बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने सभी कंटेनमेंट जोन में पुलिस प्रशासन को लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन की अपनी परिभाषा में बदलाव भी किया जा सकता है। कंटेनमेंट जोन को पहले तीन भागों में विभाजित किया गया था जिसमें इफेक्टेड जोन, बफर जोन व क्लीन जोन था। अब इसे मिलाकर सिर्फ कंटेनमेंट जोन कर दिया गया है। सभी कंटेनमेंट जोन में गैर जरूरी गतिविधियों की 9 जुलाई से किसी भी काम के लिए इजाजत नहीं होगी। दरअसल, ये सभी कंटेनमेंट जोन राज्य के 10 जिलों में हैं जिसमें कोलकाता, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हुगली, मालदा, उत्तर दक्षिण दिनाजपुर, अलीपुरद्वार आदि शामिल है। इनमें खासकर कोलकाता व इससे सटे हावड़ा उत्तर 24 परगना कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इन्हीं जिलों से हर दिन सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने कोरोना से प्रभावित विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों को होने वाले लॉकडाउन के बारे में एक प्रस्ताव भेजने को कहा था। जिसके बाद सभी जिलाधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कंटेनमेंट जोन में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का प्रस्ताव भेजा। वहीं, कोलकाता नगर निगम में भी सख्त प्रबंध लागू करने का अनुरोध किया था। गलवार को राज्य सचिवालय नवान्न में उच्च स्तरीय बैठक के बाद राज्य सरकार ने इसकी घोषणा की। सरकार ने कहा है कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए यह कड़ा कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहले से ही 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। हालांकि इस दौरान कई प्रकार की गतिविधियों की छूट भी दी गई है, लेकिन अब कंटेनमेंट जोन में यह छूट नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि राज्य में सोमवार तक कोरोना के करीब 23,000 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, इस दौरान 779 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसको कारण राज्य सकरार को यह फैसला लेना पड़ा। वहीं दूसरी ओर लाकडाउन के दौरान प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी लाकडाउन का पूर्णरूप से रूप से पालन नहीं हुआ जिसके कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा।