मास्क के लिए एसीपी ने संभाला मोर्चा

भक्तिनगर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर चलाया चेकिंग अभियान
फैसन के तौर मास्क लगाने वालो को चेतावनी, बिना मास्क के कार्यवार्इ

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः
  सिलीगुड़ी में बढ़ते चाइनिज बिमारी (कोरोना) के प्रभाव को देखते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलेटिंग पुलिस ने कमर कस कर सड़क पर निकल चुकी है। मंगलवार को चले विशेष अभियान का नेतृत्व एसीपी राजन क्षेत्री कर रहे थे। वहीं उनके साथ भक्तिनगर थाना के प्रभारी सुबिर दत्ता ने अपने दल बल के साथ सेवक रोड के विशाल सिनेमा पर विशेष अभियान चला रही है।
मालूम हो कि सिलीगुड़ी में चाइनिज बिमारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सिलीगुड़ी पुलिस ने पहले चेतावनी दी है, जो लोग बिना मास्क के कार्यवार्इ कर रही है। वहीं गले में फैसन के तौर मास्क लगाकर घूमने वालों को चेतावनी दी जा रही है। बताते चलें कि चाइनिज बिमारी की संख्या बढ़ने के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। जिसको  लेकर प्रशासन सकते में हैं। वहीं चाइनिज बिमारी से बचाव के लिए प्रशासन बार-बार अनुरोध कर रहा है कि आप सावधानी बरतें लेकिन खासकर युवावर्ग इसका कोर्इ खास असर नहीं पड़ रहा है। इसी तरह के लोगों को सबक सिखाने  के लिए पुलिस सड़क पर उतर चुकी है।