• एसबीआई के सभागार में नराकास सिलीगुड़ी द्वारा गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन
एनई न्यूज़ भारत,सिलीगुड़ी: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सिलीगुड़ी के संयोजक भारतीय स्टेट बैंक, प्रशानिक कार्यालय, सिलीगुड़ी के द्वारा विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, प्रशानिक कार्यालय, सिलीगुड़ी के आलोक कुमार द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के प्रदीप कुमार घोष,सन्मार्ग सिलीगुड़ी के समाचार संपादक पवन शुक्ल, करण सिंह जैन, आरपी सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में सिलीगुड़ी में स्थित केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों के हिंदी अधिकारियों एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विक्रम कुमार, राजभाषा अधिकारी व सदस्य सचिव, भारतीय स्टेट बैंक के स्वागत भाषण से हुआ। तत्पश्चात, श्रीमती ऋचा कुमारी, राजभाषा प्रबंधक, यूको बैंक, अंचल कार्यालय, सिलीगुड़ी द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर जारी प्रधान मंत्री के संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथियों ने अपने वक्तव्य के माध्यम से हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रकाश डाला एवं हिंदी भाषा की महत्ता को उजागर किय। आलोक कुमार ने कहा कि भारत की अधिकांश जनता हिन्दी बोल अथवा समझ सकती है। देश भर से प्रकाशित होने वाली समाचार पत्रों तथा पत्रिका में हिंदी के पाठकों की संख्या सर्वाधिक है। इंटरनेट पर हिंदी बहुत तेजी से बढ़ रही है। विश्व के 150 से अधिक विश्वविद्यालयों में हिंदी शिक्षण की व्यवस्था है। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा साव, राजभाषा प्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय सिलीगुड़ी ने की। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को भी उपहार दिया गया। तत्पश्चात, सदस्य सचिव विक्रम कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।