गुवाहाटी के युवा तुषार बने 9 राज्यों के जिला प्रमुख

12 जुलाई अपनी टीम के साथ रोटारैक्ट के रूप में लेंगे शपथ

न्‍यूज भारत, सिलीगुडी : रोटरैक्ट जिले 3240 के गुवाहाटी के तुषार जालान अपनी टीम के साथ 12 जुलाई को शपथ लेंगे। पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से शामिल हैं। उनके साथ तिनसुकिया से अमित मोरे, सिलचर से राजर्षि सिन्हा और गैंगटॉक से होनथ ढुंगयेल जिला सचिव के रूप में शपथ लेंगे, और यह युवाटीम टीम वर्ष 2020-21 तक अपने दायित्‍वों का निर्वहन करेगी। मालूम हो कि तुषार जलान रोटारैक्ट क्लब गुवाहाटी लुइत से हैं, उनका क्लब इस शपथ ग्रहण समारोह की मेजबानी करेगी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम के माननीय राज्यपाल, डॉ. जगदीश मुखी ने एक पत्र भेजकर तुषार जालान को उनके कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं, और उम्‍मीद किया है यह युवा टीम अपने दायित्‍वों का निर्वहन बखूबी करेगी। इसके साथ पीडि़त मानवता की सेवा के लिए यह युवाओं की टीम पूर्वोत्‍तर में अपने काम के प्रति इमानदारी से अपना फर्ज निभाएगी। वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में पूरे दक्षिण एशिया से अतिथि शामिल होंगे |